शुक्रवार, सितंबर 24, 2010

Var-varan Mein Asansrav

वर-वरण में असंस्रव 
यदि  उपयुक्त स्वामी लाभ करना चाहती हो--
पुरुष से दूर रहो--
किसी को भी
स्वामी के रूप में
मत सोचो,--
कारण,
इससे मन
कामलोलुप होकर
तुम्हारी दृष्टि को
अस्वच्छ कर देगा ; 
-- किन्तु जिन्हें स्वामी बनाना चाहती हो
उनके इष्ट, आचार, वंश, यश, स्वास्थ्य,
श्रद्धा, ज्ञान, इत्यादि
तुम्हारे
काम्य, सहनीय, और वहनीय हैं या नहीं--
अवलोकन करो
एवं 
मंगलाकांक्षी गुरुजन  के साथ
बातें करो,
प्राप्ति में
भ्रान्ति कम ही होगी |   |66|
--: श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र,  नारी-नीति  

कोई टिप्पणी नहीं: