शनिवार, अप्रैल 18, 2009

आहार में शरीर और मन

जिस प्रकार चुटकी काटने से, घृणित वस्तु देखने से, नापसंद व्यवहार पाने से दिल में विक्षेप उपस्थित होता है-- उसी प्रकार आहार्य वस्तु शरीर पर जिस प्रकार क्रिया करती है- मन की अवस्था भी वैसी हो जाती है;- याद रखो-- आहार्य वस्तु से मन का सम्बन्ध इतना ही घनिष्ठ है-- हिसाब करके चलो। 54
--: श्री श्री ठाकुर, नारी नीति

कोई टिप्पणी नहीं: